नामांकन के लिए योग्यता :-

ट्रेड ( Under CTS )

प्रशिक्षण की अवधि

शैक्षणिक योग्यता

Electrician

2 Years

विज्ञान के साथ 10 वीं उत्तीर्ण या इसके समकक्ष ।

Fitter

2 Years

विज्ञान के साथ 10 वीं उत्तीर्ण या इसके समकक्ष ।

नियमित ट्रेनिंग प्राप्त करने के इक्षुक छात्र / छात्राओं के लिए ही नामांकन

अनिवार्य वर्ग उपस्थिति :- न्यूनतम 80 प्रतिशत

उम्र:-  नामांकन लेने के वर्ष में 1 अगस्त को आयु 14 से कम एवं 30 से अधिक नहीं  हो I

चयन प्रक्रिया :-

काउंसिलिंग एवं लिखित परीक्षा :- प्रत्येक Working Day को नामांकन के लिए संस्थान में लिखित परीक्षा आयोजित किया जाता है।

प्रश्न पत्र :-9th एवं 10th स्तर के विज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी से सवाल पूछे जाएँगे।

परीक्षा की अवधि:- लिखित परीक्षा 1/2 घंटे की होगी ।

नामांकन के समय संस्थान के कार्यालय में जमा होने वाले प्रमाण पत्र [ Certificate ] की सूचि :-

[1] 10 वीं की मार्कशीट
[2] विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र [ SLC ]
[3] आधार् कार्ड
[4] जाति प्रमाण पत्र
उपरोक्त सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति [ Photo Copy ].
[5] 2 पासपोर्ट साईंज रंगीन फोटोग्राफ
[6] ईमेल आई0 डी0
[7] विद्यार्थी एवं अभिभावक का स्थाई मोबाइल न०

सत्र 2024-26 में नामांकित छात्रों को संस्थान से निशुल्क पाठ्य सामाग्री प्रतिदिन नामांकन के समय ही प्रदान किया जाता है |

सामाग्री  – यूनिफार्म, सफ़ेद सर्ट एवं काला पैंट का कपडा – दो सेट
कोर्स की सम्पूर्ण किताबें,
स्कूल बैग – एक,
ट्रेनीज डायरी – दो,
आई० कार्ड  – एक ।

Scroll to Top